उज्जैन/इंदौर
बड़ा हादसा टलाः इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, एक बोगी जलकर स्वाहा, कोई जनहानि नहीं
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
उज्जैन। बीती रात उज्जैन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी रतलाम इंदौर ट्रेन में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।
आगजनी की यह घटना कल रात करीब 11 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर हुई। इंदौर रतलाम के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन खड़ी हुई थी, जिसमें अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की खबर लगते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की 4 दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की तब तक एक बोगी पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुकी थी। हादसे के वक्त पूरी ट्रेन खाली थी इस वजह से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कब और कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। रेलवे विभाग की टीम हादसे की जांच कर रही है। जीआरपी थाने के उप निरीक्षक के एस टंडन ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है।
Comentarios