top of page
Search
alpayuexpress

बट बृक्ष लगाकर मनाया जन्मदिन!...बनारस के एट जॉय रेस्टुरेंट में नसीम अंसारी ने मनाया जन्मदिन।

बट बृक्ष लगाकर मनाया जन्मदिन!...बनारस के एट जॉय रेस्टुरेंट में नसीम अंसारी ने मनाया जन्मदिन।


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


गाजीपुर:- नसीम अंसारी के अवतरण दिवस पर दोस्तो ने दिब्यांग, गरीब, असहाय, लोगो को कम्बल वितरण कर, व बट बृक्ष लगाकर जन्मदिन मनाया। समर्थको ने सोसल मीडिया के माध्यम से बक्सर,गाजीपुर,बरेली ,लखनऊ,दिल्ली ,गुड़गांव, मुम्बई इत्यादि अलग ,अलग प्रांतों से केक काटकर बधाई दिया। एट जॉय रेस्टुरेंट के डायरेक्टर डॉक्टर शशांक मिश्रा ने लोगो से निवेदन करते हुए बताया कि , बढ़ती आबादी के साथ हमारी संभावनाएं भी बढ़ रही हैं और लोगों के पास निजी वाहन भी बढ़ रहे हैं । यही कारण है कि आजकल लोग घरों से बाहर निकलने पर मास्क या कपड़े आदि से नाक और मुँह ढककर निकलते हैं ताकि दूषित हवा में मौजूद प्रदूषण के तत्वों से खुद की सुरक्षा कर सकें। कारख़ानों और फ़ैक्टरियों की चिमनियों से लगातार भारी मात्रा में कार्बनमोनोऑक्सइड, एवं अन्य रासायनिक धुंए का उत्सर्जन होता है जो वायु प्रदूषण बढ़ाता है। इस गम्भीर वायु प्रदूषण को नियंत्रित हेतु आप सभी अपने शुभ अवतरण दिवस पर एक वृक्ष जरूर लगाये ।

2 views0 comments

Comments


bottom of page