बच्चों ने दीपावली पर्व पर बनाई एक से बढ़कर एक रंगोली!...प्रबंधक ने जीते हुए छात्राओं को किया पुरस्कृ
- alpayuexpress
- Nov 11, 2023
- 1 min read
बच्चों ने दीपावली पर्व पर बनाई एक से बढ़कर एक रंगोली!...प्रबंधक ने जीते हुए छात्राओं को किया पुरस्कृत

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- क्षेत्र के दुल्लहपुर बाजार में स्थित मदर टेरेसा चिल्ड्रेन स्कूल में आज दीपावली पर्व से पूर्व छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाया जिसका अवलोकन प्रबंधक शिवनारायण प्रजापति ने करते हुए कक्षा 9 के विद्यार्थी लकी, कृति ,खुशी ,प्रेम सागर ,रूद्र सिंह, प्रथम आए ।जबकि कक्षा 10 की आयुषी गुप्ता, नंदिनी चौहान, सोनाली दुबे ,खुशी द्वितीय तथा कक्षा 6 के शिवांगी पाल, आराध्या , नीतू तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को प्रबंधक शिवनारायण प्रजापति ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली पर खुशियों का त्यौहार है लोगों को हंसी खुशी त्योहार मनाना चाहिए साथ ही पटाखे कम से कम जलाएं ताकि प्रदूषण भी बचा रहे।इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति, अध्यापक सुनीता प्रजापति, लखविंदर यादव ,परवेज अली, सुमन पांडे ,कृष्ण प्रजापति, राममिलन ,दिलीप, मनजीत आदि लोग शामिल रहे।
コメント