top of page
Search
alpayuexpress

बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट

बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट


मारपीट में दोनो पक्षों के छह लोग हुए घायल मौके पर पहुंची पुलिस


राजकुमार बेनबंसी पत्रकार


जौनपुर/जलालपुर स्थानीय क्षेत्र के नत्थनपुर गांव में बुधवार के दिन बच्चो के विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गयी।मारपीट में दोनों पक्षों के छः लोग घायल हो गए।घटना की सूचना पर सीओ केराकत गौरव शर्मा तथा थानाप्रभारी रामसरिख गौतम मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।

आपको बताते चलें कि नत्थनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल के पास पंकज मौर्य की जनरल स्टोर की दुकान है। जो तीन दिन पहले पंकज मौर्य की दुकान के सामने मुस्लिम बच्चों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जबकि पंकज ने उन लोगो को दुकान से दूर होकर झगड़ा करने को कहा।उसी बात पर वहां गाली गलौज हुई थी।बुधवार को पंकज को अल्पसंख्यक समाज के कुछ बच्चो ने आकर मारपीट दिया।जिसकी जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के बच्चे भी पहुंच गए।उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी।मारपीट में एक पक्ष के पंकज मौर्य 16 वर्ष पुत्र समरजीत मौर्य,मनीष मौर्य 14 वर्ष पुत्र अंशुमान मौर्या तथा दूसरे पक्ष के मुमताज 35 वर्ष पुत्र फजीमुल्ला,नदीम 13 वर्ष पुत्र बबलू,नौशाद 13 वर्ष,रिजवान 12 वर्ष पुत्र मुस्किन घायल हो गए।मारपीट के दौरान आस पास के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया ।उसके बाद घटना की सूचना पर स्थानीय थानाप्रभारी श्री रामसरिख गौतम को दी । घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अपने पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल के मौके पर पहुंच गए।दोनो पक्षों के लोगो को अपने साथ पर लाये । जहां मामला दो सम्प्रदाय का होने की जानकारी मिलते ही सीओ केराकत गौरव शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।दोनो पक्षों के लोगों से बातचीत किये । सीओ श्री गौरव शर्मा ने बताया कि बच्चो के बीच मारपीट थी।दोनो पक्षों को बुलाया गया है।दोनो पक्षों के लोगो से बातचीत हो रही है।सारे बच्चे नाबालिग है।मामला किसी प्रकार का गंभीर नही है।

13 views0 comments

Comments


bottom of page