गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
बकायेदारों के खिलाफ जिला प्रशासन की कड़ी कार्यवाही!...तहसील प्रशासन द्वारा दो बड़े बकायेदार हुवे गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ जिला प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में जनपद के 2 बड़े बकायेदारों को तहसील प्रशासन द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बड़े बकायेदार जेल पहुंचाए जा चुके हैं। ऐसे में जिला प्रशासन बकाया वसूली को लेकर कड़ी कार्यवाही में जुटा हुआ है। बैंकों से ऋण लेकर उसे जमा न करने वाले बकायेदारों को कड़ा संदेश देते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कटघरा शाखा द्वारा जारी आरसी के बाबत प्रशासन द्वारा कार्यवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कटघरा शाखा से रविकांत तिवारी द्वारा मेसर्स शशि बिल्डिंग मैटेरियल कुसुमीकला के नाम पर सरकारी योजना के तहत ऋण लिया गया था जो कि 29 जनवरी 2021 को एनपीए हो गया था। लगभग 7लाख 54 हजार के बकाया पर बैंक के द्वारा जारी आरसी पर कार्यवाई करते हुए रविकांत को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरे मामले में नंदगंज थाना क्षेत्र के श्रीगंज निवासी गुलाब चंद्र से व्यापार कर एवं अन्य बकाए की वसूली न होने पर तहसील प्रशासन ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गुलाबचंद के ऊपर लगभग साढ़े तीन लाख रुपया बकाया बताया जा रहा है। फिलहाल तहसील प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी की इस कार्यवाही के चलते बकायेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।
Kommentare