फौजी के पिता का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर ग्राम बड़ौरा से है दिनांक 19/01 2023 को फौजी राकेश हीरालाल ठाकुर के पिता का जयपुर मिलट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के रीति रिवाज से किया गया ऐसा माना जाता है कि हिंदू धर्म में जन्म से लेकर मृत्यु तक सोलह संस्कार बताए गए हैं इनमें से आखरी यानी सोलहवा संस्कार है मृत्यु के बाद होने वाले संस्कार जिनमें व्यक्ति की अंतिम विदाई दाह संस्कार और आत्मा को शांति दिलाने वाले रीती रिवाज शामिल हैं अंतिम संस्कार का शास्त्रों में बहुत दिया गया है क्योंकि इससे व्यक्ति के परलोक में उत्तम स्थान है और अगले जन्म में उत्तम कुल परिवार में जन्म और सुख प्राप्त होता है स्वर्गीय हीरालाल पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ हजाम ठाकुर का तेरहवी प्रोग्राम 01/02/2023 को होना सुनिश्चित किया गया है।
Comments