top of page
Search
alpayuexpress

फोर लेन ओवरब्रिज के पास!...कार और पिकअप की हुई जोरदार टक्कर

नन्दगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


फोर लेन ओवरब्रिज के पास!...कार और पिकअप की हुई जोरदार टक्कर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


नन्दगंज/गाजीपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर बन्तरा के पास फोर लेन ओवरब्रिज के पास रविवार को सुबह करीब 10-30 बजे गाजीपुर से वाराणसी जा रही पिकअप और कार की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। लेकिन कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों चालको को थाना ले आई। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली गाजीपुर निवासी आकाश वर्मा अपने परिवार के साथ अपनी निजी कार से वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही नन्दगंज चीनी मिल के ओवरब्रिज से आगे बढ़ रहे थे कि तभी आगे आगे जा रही पिकअप ओवरब्रिज के पास अपनी गाड़ी को अचानक अपने बाएं मोड़ लिया। फलस्वरूप उसी समय पीछे से आ रही कार ने सीधे टक्कर मार दिया। जिससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कार में सवार आकाश के माता-पिता, बहन और साल का दूधमुहाँ भांजा बाल बाल बच गए। मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक मंशाराम ने पिकअप चालक और खलासी को पकड़ कर थाने लाये। बाद में पता चला कि दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की जानकारी तो है लेकिन सुलह कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है।

1 view0 comments

Commenti


bottom of page