फोरलेन हाइवे पर डंपर और ट्रैक्टर में हुई जोरदार भिड़ंत!..ट्रैक्टर पर सवार दो लोग हुए घायल,डंफर चालक डंफर छोड़कर हुआ फरार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर के पास तड़के सुबह वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर में मऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर और विपरीत दिशा से आ रही सीमेंट लदे ट्रैक्टर की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर पर सवार दो लोग घायल हो गए । जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । जहां पर उनका इलाज कर छोड़ दिया गया। ट्रैक्टर सवार रोहित कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय त्रिलोकी कुशवाहा और सहयोगी भुंवर निवासी शेखपुर थाना जंगीपुर गाज़ीपुर हल्की चोटे आई है। जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया । वहीं डंफर चालक डंफर छोड़कर फरार हो गया। जबकि घटना की जानकारी होते ही डंपर के मालिक मौके पर आ गए और किसी तरीके से आपसी सुलह समझौता करके मामला समाप्त कर लिया।
Comments