top of page
Search
alpayuexpress

फैसला टला!...मुख्‍तार अंसारी और भीम सिंह के खिलाफ गैंगेस्‍टर के मामले में जज का स्‍थानानंतरण

ग़ाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


फैसला टला!...मुख्‍तार अंसारी और भीम सिंह के खिलाफ गैंगेस्‍टर के मामले में जज का स्‍थानानंतरण


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/ एम पी एम एल ए रामसुध सिंह की अदालत में1996 के गैंगेस्टर के मुकदमे में मुख्तार अंसारी व भीम सिंह के मामले में आज फैसले की तिथि निर्धारित थी लेकिन पीठासीन अधिकारी के तबादला हो जाने से आज की कार्यवाही नही हो सकी अगली तिथि 2 दिसम्बर नियत की गई हैं। विदित हो कि 3 अगस्त 1991 दिन में लगभग 1 बजे अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ अपने वाराणसी स्थित मकान के गेट पर खड़ा थे इतने में एक सफेद रंग की मारुति वैन आई जिसमे मुख्तार अंसारी सहित कुछ लोग मौजूद थे गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ मेरे भाई के ऊपर फायर किया सभी के हाथ मे असलहे थे सभी लोग मारुति वैन से भागने का प्रयाश किये मैने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया इसके बाद सभी लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गये मैं अपने भाई को कबीर चौरा अस्पताल ले गया जहाँ पर डॉक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया था इन्हीं मामलों को लेकर मुख्तार अंसारी और भीम सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था इस मामले का विचारण अदालत में चल रहा है

8 views0 comments

תגובות


bottom of page