top of page
Search
  • alpayuexpress

फेका तेजाब कई लोग हुए घायल!...विशाल ज्वेलर्स,दीपक ज्वेलर्स,रामाधार ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात हमलाव

फेका तेजाब कई लोग हुए घायल!...विशाल ज्वेलर्स,दीपक ज्वेलर्स,रामाधार ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात हमलावरो ने की लाठी डण्डे से मारपीट


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार मे विशाल ज्वेलर्स, दीपक ज्वेलर्स, रामाधार ज्वेलर्स की दुकान पर करीब एक दर्जन अज्ञात हमलावरो के बीच लाठी डण्डे से मारपीट मे गोपाल वर्मा उम्र 55 वर्ष की डण्डे के प्रहार से सिर मे गंभीर चोटे आयी तथा अमित वर्मा,दीपक वर्मा,विशाल वर्मा सहित कई लोग घायल हो गये। तेजाब फेके जाने से अमित वर्मा का हाथ जल गया तथा दो हमलावर भी तेजाब से घायल बताये जा रहे हॆ।

घटना को लेकर पूरे बाजार मे अफरा तफरी मच गयी।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सीटी गॊरव कुमार, रामपुर माझां के थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह दल बल के साथ मॊके पर पहुंच कर तीनो ज्वेलर्स की दुकान पर लगे सी सी टीवी फूटेज के जरिये जांच में जुटे हैं।

3 views0 comments

Commentaires


bottom of page