फूड विभाग के अधिकारियों ने मारा छापा!...मिलावटी मीठे की दुकानदारों में मची खलबली,भरे गए मीठे के सैंपल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मनिहारी ब्लाक के बगल में नन्दलाल स्वीट हाउस पर फूड विभाग के अधिकारियों ने मारा छापा मार्केट में मिलावटी मीठे की दुकानदारों में मच गयी खलबली,की क्यों पड़ा है फूड विभाग का छापा और मिठाइयों का भरा सैंपल और गोदाम का क्यों किया निरीक्षण उसमें भी मिली काफी गंदगी आखिर क्यों नंदलाल स्वीट हाउस पर ही फूड विभाग ने किया निरीक्षण और क्यों मारा था छापा
आपको बताते चले की गाजीपुर जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नंदलाल स्वीट हाउस काफी चर्चाओं में रहता है उनके यहां काफी मिलावटी मिठाइयां होती है जिसको खाने से किसी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई और वह विभाग में आईजीआरए के माध्यम से कम्पलेन किया उसके बाद विभाग ने मार दिया छापा भर दिया महोदय की दुकान के मिठाईयों का सिंपल,जब Rp Singh बीएफ खाद्य सुरक्षा के इंस्पेक्टर से बात हुई कि क्या है मामला तो उन्होंने बताया कि इनके दुकान की आइजीआर के माध्यम से शिकायत पड़ी हुई थी मुख्यमंत्री पोर्टल पर जिसके माध्यम से हम लोग आए और इनके भंडारण का निरीक्षण किया और उनके गोदाम का भी निरीक्षण किया गोदाम में काफी गंदगी या पाई गई फिर उसके बाद जिस संबंध में शिकायत करता ने शिकायत दर्ज कराई थी उन मिठाइयों का भी सिंपल किया गया अब यह मिठाई जांच के लिए विभाग में भेज दी जाएगी उसके बाद जो विभागीय कार्रवाई होगी वह कराई जाएगी।
Comments