फुलवारी में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन!...ग्रामीणों व प्रधान पुत्र के बीच कई बार तीखी बहस
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सैदपुर के फुलवारी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर आम जनता की समस्याओं को जानने के लिए ब्लॉक के बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार पहुंचे। इस दौरान अपनी समस्याओं को बताते हुए ग्रामीणों व प्रधान पुत्र के बीच कई बार तीखी बहस हुई। गांव के कुछ लोगों ने प्रधान पर आरोप भी लगाए, जिस पर प्रधानपुत्र ने जवाब देते हुए कहा कि कार्ययोजना की लिस्ट को उठाकर लोग बेजा ही आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा गांव की नाली, बिजली, पानी, आवास, विधवा व वृद्धा पेंशन आदि के बारे में उन्होंने लोगों से जानकारी ली। निर्देश दिया कि पात्रों को सरकार की योजना का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने दैवीय आपदा के प्रकार, उससे बचाव के उपाय व आपदा आने के बाद सरकार की तरफ से मिलने वाली राहत राशि के बारे में भी बताया।
Comments