सुकृत/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश
फिल्म पुष्पा की तर्ज पर!...आये दिन सुकृत वन रेंज में खुलेआम हो रही है लकड़ियों की तस्करी। क्षेत्रीय प्रशासन मौन।

आकाश मौर्या ब्यूरो चीफ
सोनभद्र:- पूरा मामला जनपद सोनभद्र के सुकृत वन रेंज का जहां संबंधित लोगों की लापरवाही व संलिप्तता से प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ीयां पार कराई जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो वन विभाग सुकृत की दया दृष्टि से यह काला कारोबार फल फूल रहा है। आपको बताते चलें कि सुकृत वन रेंज का पहले से ही कई मामला सामने आया है जिसको लेकर क्षेत्र में पहले से ही थू - थू है वहीं 23 दिसम्बर को फिर एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से समस्त वन विभाग में हड़कंप मच गया है। विडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से पूरे कारोबार को मैनेज किया जाता है।
Comments