top of page
Search
  • alpayuexpress

फिल्म के माध्यम से दिखाया गया प्रदेश का विकास- प्रभारी मंत्री

फिल्म के माध्यम से दिखाया गया प्रदेश का विकास- प्रभारी मंत्री


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्व0प्रभार) स्टाम्प व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविन्द्र जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में ग्लोबल समिट-2023 में एतिहासिक निवेश हुआ है। यह भारत के किसी भी राज्य में आयोजित अब तक के सबसे बड़े निवेशक सम्मेलनों में से एक है। रविवार को सर्किट हाउस लो0नि0विभाग के सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि 41 देशों के लगभग एक हजार से अधिक प्रतिनिधियो ने लखनऊ में तीन दिवसीय समिट में भाग लिया। प्रेस वार्ता से पूर्व सभाकक्ष में प्रदेश के विकास से सम्बन्धित एक लघु फिल्म टेलीविजन के माध्यम से दिखाई गयी। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार के लगभग 17 मंत्रियों द्वारा समिट 2023 में भाग लिया गया और केन्द्र-राज्य सहयोग पर अपना विजन साझा किया गया। राज्य सरकार ने 16 देशों के 21 शहरों में अन्तर्राष्ट्रीय निवेशक बैठके आयोजित की। देश के 10 शहरों में रोड शो किया, प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिला स्तरीय रोड शो तथा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटी/आईटीईएस, डेटा सेण्टर, ईएसडीएम, डिफेंस और एअरो स्पेश इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स, पर्यटन, टेक्सटाइल, एमएसएमई सहित कई सेक्टर में निवेश आकर्षित करने के लिए 25 नीतियों को तैयार किया है। इसका उद्देश्य निवेशको के विश्वास को बढाना है। साथ ही वैश्विक व्यापारिक एवं निवेशक समुदाय से सम्पर्क एवं संवाद भी करना है। उन्होने बताया कि व्यापक निवेश सुविधा फ्रेमवर्क के अन्तर्गत निवेश सारथी तथा निवेशमित्र पोर्टल संचालित किया जा रहा है। निवेश सारथी में निवेशक आनलाइन एमओयू साईनिंग इन्टरफेस, आनलाइन प्रोत्साहन प्रबन्धन प्रणाली संचालित की जाती है तथा निवेशमित्र पोर्टल पर स्वीकृतिया/अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है। उन्होने बताया कि निवेश सारथी पोर्टल पर कुल 19250 एमओयू हस्ताक्षरित हुए जिसमे से लगभग 170 एमओयू विदेशी कम्पनियों द्वारा किए गये है, जो 685000 करोड़ है।

उन्होने बताया कि प्रदेश में कुल 19250 एमओयू में से 4804 एमओयू पूर्वांचल के है, जो कुल निवेश का 20.49 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि गाजीपुर में लखनऊ मे आयोजित यू0पी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का आयोजन के पूर्व 23 जनवरी 2023 को जनपदस्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ मे कुल 20 क्षेत्रो में 222 निवेश प्रस्ताव धनराशि 3032.33 करोड़ एवं सृजित रोजगार 10307 प्राप्त हुए है। जनपद में अबतक कुल 185 एम आ यू विभिन्न क्षेत्रो में हस्ताक्षरित किये जा चुके है जिसमें कुल धनराशि 2620.33 करोड़ तथा 9456 सृजित रोजगार है। उन्होने बताया कि जनपद में सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव क्रमशः एम एस एम ई क्षेत्र-104, पशुपालन में क्षेत्र मे 35, सहकारी क्षेत्र में 15, दुग्ध विकास क्षेत्र में 12, अतिरिक्त उर्जा श्रोत क्षेत्र मे 09 स्वास्थ्य क्षेत्र मे 08 पर्यटन में 07 एवं आवास विभाग मे 07 तथा अन्य सभी क्षेत्रो कुल 25 इस प्रकार कुल मिलकार 222 प्रस्ताव है। इस प्रकार जनपद को 300 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त था जिसके सापेक्ष अब तक लक्ष्य से अधिक कुल 10 गुना 3032.33 करोड़ का निवेश प्रस्ताव निवेश सारथी पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा युका है। उन्होने बताया कि निवेश परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए रणनीति तैयार कर ली गयी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर त्रैमासिक समीक्षा की जायेंगी। निवेश सारथी पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव तथा मण्डलों में मण्डलायुक्त नियमित अनुश्रवण करेंगे। नीतिगत बिन्दुओं का समाधान मुख्य सचिव के निर्देशन में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त करेंगे। निवेशों की समस्याओं का निवारण जिलाधिकारी के नेतृत्व में उपायुक्त जिला उद्योग द्वारा किया जायेंगा। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, जी एम डी आई सी, जनपद के उद्यमी/निवेशक, अन्य पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page