फिर एक गांव चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट!...प्रधान ने दिखाया साहस अपने आप को बचाने के चक्कर में खोल दिया पोल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर के सैदपुर ब्लाक अंतर्गत धरम्मरपुर ग्राम सभा का है जहां प्रधान ने आवासों में की खुलेआम 10 से रु15000 की वसूली और ग्राम सभा मैं दलित बस्ती में एक खड़ंजा लग रहा है करीब 800 मीटर मनरेगा योजना के अंतर्गत लगाया गया है जहां घटिया ईट से निर्माण हुआ है इस विषय पर जब प्रधान से चर्चा हुई तो उसने अपने बचने के चक्कर में सारे अधिकारियों को की पोल खोल दी प्रधान सुभाष यादव ने बताया कि मनरेगा व राज्य वित्त के कामों में सचिव वह वीडियो का कमीशन तय होता है और हमारे यहां एक सचिव आए हुए हैं जिनका नाम कमला चन्द गौतम है उन्होंने तो हद मचा रखा है वह खुलेआम कह कर कमीशन लेते हैं कि पिताजी ने मुझे पढ़ाया लिखाया 20 लाख रुपये देकर नौकरी दिलाया उनका भी तो पैसा वापस करना है इसलिए उन्होंने अपना कमीशन 7%टाइट कर रखा है फिर कैसे काम को हम लोग करें कराये, जब इस विषय पर खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव से बात हुई थी उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव
コメント