फायरिंग की घटना में घायल व्यक्ति ही निकला साजिश करता!...थाना शादियाबाद प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने फायरिंग की घटना का किया खुलासा
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
⭕झूठ मुकदमे में अपने विरोधियों को फसाने के लिए रचा कारनामा
शादियाबाद/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अपराधियो के विरुद्ध अभियान अंतर्गत शादियाबाद क्षेत्र के बिशनपुर गांव में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा हुआ जिसमे घायल मजरूब ही निकला घटना का साजिश कर्ता विवेचना व जांच उपरांत मजरुब की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1अदत कट्टा व खोखा कारतूस व मजरूब अभियुक्त गिरफ्तार हुआ थाना शादियाबाद प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय की सूझबूझ से निर्दोष व्यक्ति को बचाया गया और घटना का अंजाम देने वाले को खुलासा किया गया बीते दिन पूर्व में दिनांक 11/ 09 /2023 को थाना शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में फायरिंग हुई थी जिसमें सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र यादव निवासी धावा फरीदपुर के लिखित तहरीर पर खुद के भाई रामकेर यादव पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र यादव को गोली मारने की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया घटना का अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा स्वाट सर्विलांस व शादियाबाद पुलिस टीम का गठन किया गया इसके बाद विवेचना उपरांत प्रकाश में आया कि मजरूब रामकेर यादव पूर्व में धारा 376 भादवि मैं जेल गया था और माह अगस्त में जेल से छूटने के उपरांत अपने विरोधियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए अपने साथी प्रमोद यादव गुड्डू यादव सुनील यादव को विशनपुर गांव के पास स्वयं अपने ऊपर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था और अपने विरोधियों को नामित अभियुक्त बनवाया था जिसका आज सफल अनावरण करते हुए मजरूब अभियुक्त रामकेर यादव को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा, खोखा कारतूस बरामद किया गया रामकेर के अलावा उसके सहयोगियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Bình luận