फसल जलकर हुई स्वाहा!..आग लगने से सात बिंघा गेहूं कि फसल जलकर हुई राख।
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनिया। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया तहसील अंतर्गत पदमपुर रामराय शॉर्ट सर्किट से लगी आग लगभग 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई आग लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर पदमपुर के निवासी संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के खेत में बिजली के पोल से सार सर्किट हुई और देखते ही देखते आग की विभीषिका इतनी प्रचंड थी कि लोगों के इकट्ठा होने और बुझाने का प्रयास करते-करते ही आग पूरी फसल को अपनी चपेट में ले ली। मौके पर सूचना पाकर भुडकुडां इंस्पेक्टर हीरामणि यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे साथ ही साथ हल्का लेखपाल एवं उनकी टीम भी मौके पर उपस्थित रहे वही ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका वही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम की उपस्थिति नहीं रही।
Comments