top of page
Search
alpayuexpress

फर्जी मानसिक चिकित्सालय पर स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा!...पुलिस ने अस्पताल संचालक पिता पुत्र को किया गिरफ्तार।

फर्जी मानसिक चिकित्सालय पर स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा!...पुलिस ने अस्पताल संचालक पिता पुत्र को किया गिरफ्तार।


⭕मानसिक रोगियों के परिजनों से वसूलते थे मोटी रकम,नशा मुक्ति का करते थे गैस की दवा से फर्जी इलाज।


प्रदीप दुबे सीनियर रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां एक फर्जी मानसिक चिकित्सालय पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा है।स्वास्थ्य विभाग के छापे के दौरान इस फर्जी अस्पताल मे अजीबोगरीब इलाज होता मिला।गाजीपुर के जमानिया क्षेत्र के मदनपुरा गांव मे ये फर्जी अस्पताल चल रहा था।जहां मरीजों को जंजीरों मे बांध कर इलाज किया जा रहा था।छापे के दौरान इलाज के नाम पर अस्पताल मे सिर्फ गैस की दवाएं मिली।जबकि कोई मेडिकल स्टाफ मौजूद नही मिला।

पुलिस ने फर्जी मानसिक अस्पताल संचालक पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।जो मानसिक रोगियों के परिजनों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल करते थे।अस्पताल मे नशा मुक्ति के नाम पर भी फर्जी इलाज किया जा र्हा था।बताया जा रहा है कि गाजीपुर के जमानिया क्षेत्र के मदनपुरा गांव मे सहारा जन कल्याण पागल खाना के नाम से फर्जी मानसिक चिकित्सालय चलाया जा रहा था।

अस्पताल मे इलाज के नाम पर मानसिक रोगियों और नशा खोरों को जंजीरों से बांध कर रखा जाता था,और दवाओं के नाम पर सिर्फ गैस की दवाएं दी जाती थी।आरोप है कि अस्पताल मे मरीजों के साथ मारपीट भी की जाती थी।बताया जा रहा है की इसी मारपीट मे बिहार के रहने वाले एक मरीज की कुछ दिन पहले मौत भी हो गयी थी।फिलहाल शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी अस्पताल पर छापा मारा।जहां अवैध रुप से चल रहे इस अस्पताल मे चौंकाने वाली हकीकत समाने आयी।फिलहाल पुलिस ने अस्पताल संचालक पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है,और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page