top of page
Search
alpayuexpress

फर्जी नम्बर प्लेट!...चोरी के मोटरसाइकिल सहित शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर,किया मुकदमा दर्ज

फर्जी नम्बर प्लेट!...चोरी के मोटरसाइकिल सहित शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर,किया मुकदमा दर्ज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सुहवल थाना पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने सुबह समय करीब चार बजे क्षेत्र के सोनवल रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त अब्दुल सलाम पुत्र स्व. इकबाल खान निवासी ग्राम सोनवल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर को चोरी की मोटर साइकिल पैशन प्रो काला व स्लेटी रंग के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह मोटरसाइकिल बिरनो थानाक्षेत्र से चोरी करके फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 60 के 9446 लगा कर चला रहा था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव व आरक्षी कुलदीप बिन्द व मोहित सिंह थाना सुहवल गाजीपुर शामिल रहे।

2 views0 comments

Commenti


bottom of page