top of page
Search
  • alpayuexpress

फर्जी तरीके से रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए प्रधान ने कराया ग्रामीणों से धरना प्रदर्शन

फर्जी तरीके से रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए प्रधान ने कराया ग्रामीणों से धरना प्रदर्शन


⭕पिपनार गांव के पंचायत भवन पर सचिव द्वारा बैठक की सूचना देने के बाद भी अपनी पल्ला झाड़ने हुए , विकास भवन में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि डब्लू


सुभाष कुमार पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले के बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के पिपनार गांव में आज पंचायत भवन पर खुली बैठक करने की सूचना सचिव बेचन द्वारा देने के बाद भी पिपनार गांव की ग्राम प्रधान शवाना खातुन को लिखित सूचना सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्लू को फोन द्वारा तथा गांव में सामुहिक जगह जैसे पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय इत्यादि जगहों पर नोटिस चस्पा कर एवं डुगडुगी पिटवाकर गांव में सूचना दिया गया था । लेकिन प्रधान प्रतिनिधि के गलत रवैया सहित अवैध वसूली तथा मनमानी कार्यों के कारण लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए मौजूद रहे । फिर भी उस मौके पर प्रधान शवाना खातुन सहित प्रतिनिधि डब्लू तक मौजूद नहीं रहे । इस मौके पर अपने बेटे को फोटो और वीडियो बनाने के लिए भेज दिया था । जब पत्रकारों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से लेना चाहे तो उन्होंने गरीब महिला के जमीन का हवाला देते हुए , मामले को टाल दिया । जबकि बैठक में उपस्थित न होकर विकास भवन में अधिकारियों को दबाव बनाकर जमीन दिलाकर कमीशन के फिराक में पड़े है ।

7 views0 comments

Comments


bottom of page