फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हुई मौत!...बच्चेदानी का आपरेशन करवाने गई थी महिला
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
शादियाबाद। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय शादियाबाद थाना क्षेत्र के बभनौली में सुमन देवी निवासी त्रिकारीपुर बच्चेदानी का ऑपरेशन करने गई महिला ठीक तरह से ऑपरेशन ना होने की वजह से महिला की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद आनन-फानन में सुमन देवी को वाराणसी ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही सुमन देवी की मौत हो गई मौत की सूचना से घर के परिजनों में मातम जैसा माहौल है। परिजनों का कहना है कि क्लीनिक के डॉक्टर अश्वनी कुमार उर्फ मुकेश बभनौली चट्टी पर अपना क्लीनिक चलाते हैं उन्हीं की लापरवाही ठीक तरह से ऑपरेशन ना करने की वजह से सुमन देवी की मौत हुई है।मौत की खबर सुन कर आस पास के लोग भारी संख्या में थाने पहुंच गए क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविंद्र कुमार वर्मा थाने पर पहुंच कर मृतिका के पति के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Comments