फर्जीवाड़े मामले में नोटिस हुई चस्पा!...वर्तमान चेयरमैन के घर न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने किया नोटिस चस्पा
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी प्राप्त करने के मामले में बहादुरगंज की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब पति वर्तमान अध्यक्ष रियाज अंसारी की तलाश में जुटी है। केस दर्ज होने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर मामले में पुलिस ने वारंट जारी किया जिसके बाद पुलिस ने रियाज अंसारी के बहादुरगंज स्थित आवास पर चस्पा किया। पुलिस इस मामले में रियाज के अलावा नजीर अहमद एवं परवेज जमाल के घर पर भी पहुंची और नोटिस चस्पा कर हाजिर होने की मुनादी कराई।बता दें कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष निकहत परवीन की गिरफ्तारी के बाद फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस ढूंढ रही है लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। शुक्रवार को इस मामले में आरोपित 120 बी के तहत वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष रियाज अंसारी, नजीर अहमद एवं परवेज जमाल के घर पर पुलिस द्वारा मुहम्मदाबाद न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट चस्पा करते ही स्थानीय लोगों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया।
Comments