top of page
Search
alpayuexpress

प्लास्टिक की बोतलों से बनाया बैठने परोसने की मेजे!..सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने की दी सलाह

प्लास्टिक की बोतलों से बनाया बैठने परोसने की मेजे!..सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने की दी सलाह


मयंक कश्यप पत्रकार


राजातालाब/वाराणसी:- आदर्श गांव योजना के तहत सूर्या फाउंडेशन ने गांव को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने की पहल की। पर्यावरण दिवस पर क्षेत्र के दर्जनों आदर्श गांव में यह अभियान चलाया गया। सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख गजानन ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से संचालित हो रहे एकल विद्यालयों में बच्चों ने सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक की बोतलों के प्रयोग से सामान रखने और बैठने के लिए छोटी-छोटी मेजे बनाएं। प्लास्टिक की बोतलों से घर को सजाने के लिए गुलदस्ते भी बनाए। पर्यावरण दिवस पर यह अभियान फाउंडेशन की ओर से संचालित ढढोरपुर, कादीपुर, मरूई आदि गांवों में चलाया गया।

15 views0 comments

Comments


bottom of page