top of page
Search
alpayuexpress

प्रेस लिखे एक वाहन से नाजायज हेरोइन बरामद!...दो हिरोईन तस्कर हुवे गिरफ्तार

प्रेस लिखे एक वाहन से नाजायज हेरोइन बरामद!...दो हिरोईन तस्कर हुवे गिरफ्तार


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। पुलिस ने प्रेस लिखे एक वाहन से 1200 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बतायी जा रही है ।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया की भुड़कुड़ा पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी की कुछ लोग हेरोइन तस्कर हेरोइन की सप्लाई करने के लिये जा रहे हैं ।

सूचना पर पुलिस बेसो नदी पुल के पास चेकिंग कर रही थी तभी दो चार पहिया वाहन दो दिशा से आकर रुके । पुलिस को देखकर दोनों वाहन सवार भागने लगे पर पुलिस ने हल्के बलप्रयोग के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में एक रामजी सिंह बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर का रहने वाला है जबकि दूसरा सुभाष यादव गाजीपुर के देवकली गांव का रहने वाला है । अभियुक्त सुभाष यादव की जेस्ट कार पर पूर्वांचल न्यूज़ का स्टीकर लगा हुआ था और उसने अपना प्रेस कार्ड भी बनवा रखा था । फिलहाल दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page