top of page
Search

प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या,परिवार जनों को सूचना मिलते ही मचा हड़कंप

alpayuexpress

प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या,परिवार जनों को सूचना मिलते ही मचा हड़कंप


नेहाल अली ब्यूरो चीफ


भदोही: औराई थानाक्षेत्र के गांव नरथुआं में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने उसकी हत्या को लेकर संशय जाहिर किया है। ग्रामीणों ने दबी जुबान से प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

औराई थाना क्षेत्र के नरथुआं के चकहरदयाल चिंतामणि निवासी योगेश कुमार बिंद के 17 वर्षीय बेटे शिवम् बिंद का शव बुधवार को सुबह एक पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीण चर्चाओं के मुताबिक शिवम् का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते मंगलवार को देर शाम शिवम् खेत दवां कर वापस घर लौटा और स्नान करने निकल पड़ा।देर रात खाना खाने के बाद सोने के लिए निकला और बुधवार को सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो घर से कुछ दूर पेड़ से लटकता हुआ शिवम् का शव दिखाई पड़ा तो शोरगुल सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चर्चाओं के अनुसार लड़की के परिजनों ने शिवम बिंद को मारकर पेड़ से लटका दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्क्वायड डांग के सहारे घटना की जानकारी नहीं प्राप्त कर सकी है। जबकि घटनास्थल के साक्ष्य संदिग्ध हैं। थाना अध्यक्ष औराई ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो मपाएगी। मृतक के परिजन तहरीर देंगे तो उसी दिशा में जांच की जाएगी‌।

1 view0 comments

Comments


bottom of page