प्रेम प्रसंग में दोनों पैर गवा दीए!...किशोरी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या करने की कोशिश
- alpayuexpress
- Sep 27, 2023
- 1 min read
प्रेम प्रसंग में दोनों पैर गवा दीए!...किशोरी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या करने की कोशिश

मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
सैदपुर। नगर के तरवनियाँ मोड़ पर ट्रेन के सामने कूदकर एक किशोरी ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन ट्रेन सामने देखकर अचानक वो डर गई और जान बचाकर भागने के प्रयास में उसके पैर कट गए। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर समाजसेवी अभिषेक साहा अपने साथियों संग तत्काल पहुंचे और उसे लोगों के सहयोग से सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे गम्भीर हाल में रेफर कर दिया गया। होलीपुर निवासिनी 17 वर्षीय सुमन यादव पुत्री सवरू यादव प्रेम प्रसंग में किसी कारण से तनाव में थी और बीते 3 दिनों से खाना नहीं खा रही थी। इस बीच बुधवार की सुबह वो घर से निकल गयी। इसके बाद दोपहर में उसने तरवनियाँ मोड़ पर आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करना चाहा लेकिन ऐन मौके पर ट्रेन देखकर वो डर गई और पटरी पर ही भागने लगी। जिसके कारण वो ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसके दोनों पैर कट गए। एक पैर ज्यादा कटा तो दूसरा आंशिक रूप से कटा। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंच गई थी।
Hozzászólások