प्रेमिका के ससुराल पहुंचते ही गर्भवती होने का हुआ खुलासा!... ससुराल वालों से हुआ समझौता फिर प्रेमी-प्रेमिका ने रचाई शादी

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में दोनों पक्षो और अधिवक्ताओ ,कर्मचारियों के मौजूदगी में ना बैंड बाजा ,ना बरात ,मंदिर में शादी का रस्म हुआ पूरा। इस मौके पर युवक युवती पक्षों के परिजन सहित वरिष्ठ अधिवक्ता कर्मचारी के मौजूद रहे। मालूम हो कि आजमगढ़ क्षेत्र का युवक बहरियाबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था।जिसमे युवक के बहन के ननद युवती से प्रेम हो गई और मिलते-जुलते ही युवती प्रेग्नेंट हो गई। इसी बीच युवती का शादी किसी अन्य जगह लोगों ने कर दिया। युवती ससुराल पहुंची तो प्रेग्नेंट होने की खुलासा हुआ। उसके बाद दोनों पक्षों के समझौते के बाद पहले प्रेमी युवक से तहसील में अधिवक्ताओं के लिखा पड़े के बाद सिंदूरदान और जयमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
コメント