प्रेक्षक व जिलाधिकारी से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल!...जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अधिकारियों की भूमिका लोकतंत्र में निष्पक्ष होनी चाहिए
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने मंगलवार को समता भवन में पत्रकार वार्ता में बताया कि तीन नगरपालिका और पांच नगर पंचायत के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा और अधिकारियों द्वारा सपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का उत्पीड़न हो रहा है। नगर पंचायत बहादुरगंज और नगरपालिका मुहम्मदाबाद में अधिकारी मतदाताओं पर धौंस जमा रहे हैं। विधायक जमानियां ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अधिकारियों की भूमिका लोकतंत्र में निष्पक्ष होना चाहिए। भाजपा खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर शराब और कपड़ा बंटवा रही है। पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को बेबुनियाद आरोपों में फंसा कर जेल भेज रही है। इन्ही समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव प्रेक्षक और जिलाधिकारी से मिलेंगे और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करेंगे। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र यादव, विधायक मन्नू अंसारी, विधायक जैकिशन साहू, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, नन्हकू यादव, एडवोकेट आत्म राम, रामवचन यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Comments