प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा लगाया बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी
⭕इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास - संरक्षक कृष्णदत्त द्विवेदी
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर मनिहारी क्षेत्र अंतर्गत प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल यूसुफपुर खंडवा में बाल मेला व विज्ञान कला प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के परिसर में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज जीव विज्ञान के प्रोफेसर डॉ इंदिवर रतन पाठक व भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ अविनाश राय तथा विशिष्ट अतिथि ए के राय वरिष्ठ पत्रकार, राजीव मिश्रा हिंदी प्रवक्ता महावीर इंटर कॉलेज मलिकपुरा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के वंदना के बीच हवन यज्ञ से हुआ इसके बाद दीप प्रज्वलित कर बाल मेला का उद्घाटन किया गया बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।बाल मेले में विज्ञान प्रदर्शनी हस्तकला, चित्रकला एक से बढ़कर एक नमूने बनाए गए थे ।इधर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बाल मेला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आनंद उठाया इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने बताया कि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है ।इसके अलावा बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया जाता है। बाल मेला में बच्चों ने खुद से तैयार नूडल्स, ब्रेड, पकोड़ा, पापड़ी चाट, मिठाई ,केक ,बिस्कुट, मैगी, पास्ता ,पॉपकॉर्न आइटम का स्टाल लगाया।
बच्चों को साइंस प्रोजेक्ट का मार्गदर्शन करने में शिक्षकों तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शिक्षिकाओ का भी सराहनीय योगदान रहा है। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक कृष्णदत्त द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय के बच्चे बहुत ही मेहनती हैं। इस ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों ने जिस तरह से अपना प्रदर्शन किया है ।बहुत ही प्रशंसनीय है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जितना मेरे द्वारा प्रयास किया जाता है शायद ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक उस तरह से कार्य नहीं कर पाते हैं। इस तरह के कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है, बच्चों का सर्वांगीण विकास हो बच्चों ने जो प्रोजेक्ट बनाया चंद्रयान से लेकर विज्ञान के तीनों विषयों का प्रोजेक्ट तैयार किया बहुत ही अच्छा रहा। इस मौके पर मिंटू सिंह, कर्मवीर उर्फ सोनू सिंह ,ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता प्रधान , अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा अतिथि मौजूद रहे।
Comments