प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर!..मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,95 मरीजों का हुआ उपचार

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर देवकली स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार की मंशा पर मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात मरीजों की जांच गई। शिविर में कुल 95 मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर उनमें दवा का वितरण किया गया और उचित परामर्श दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सरोज व डॉ रविशंकर यादव ने सभी मरीजों की जांच कर दवा दिया। इसके पश्चात सभी को मानसिक रोगों के बारे में जानकारी देकर उनके बाबत जागरूक किया। उन्होंने ब्लॉक के अन्य केंद्रों पर लगने वाले ऐसे शिविर के बारे में भी जानकारी दी। बीपीएम प्रदीप सिंह ने बताया कि शासन व मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर इस कैंप का आयोजन किया गया है। इसके पूर्व इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर लाभ उठा सकें, इसलिए पूरे ब्लॉक क्षेत्र में प्रचार वाहन को घुमाकर लोगों को जानकारी दे दी गई थी। इस मौके पर एचईओ सुभाष सिंह यादव, एआरओ उदय भान सिंह, बीसीपीएम हैदर, चिकित्साधिकारी डॉ विशाल यादव, फेंकू सिंह यादव, अंकिता पाण्डेय, ओम प्रकाश कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, गुरुप्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, रामलोचन राम आदि रहे।
Comments