top of page
Search
alpayuexpress

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बरसात के जमा पानी से!...अस्पताल में आने वाले मरीजो को करना पड

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बरसात के जमा पानी से!...अस्पताल में आने वाले मरीजो को करना पड़ता हैं परेशानी सामना


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगज क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से बाजार में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बरसात का पानी जमा होने से अस्पताल में आने वाले मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसात के दिनों में बाजार का पानी अस्पताल परिसर में जमा हो जा रहा है जिससे मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस अस्पताल के अंदर जच्चा बच्चा केंद्र व आयुर्वेदिक अस्पताल भी मौजूद है अस्पताल में प्रतिदिन मरीजो का आना जाना लगा रहता है । बरसात के पानी लगा रहने से सबसे ज्यादा परेशानी प्रसव वाली महिलाओं को हो रही है । बरसात का पानी लगा रहने के कारण 102 नम्बर एम्बुलेंस भी केंद्र तक नही पहुच पा रही है । बरसात का पानी परिसर में जमा होने से संक्रमण रोग जैसे डेंगू मलेरिया टायफायड आदि बीमारी भी फैलने का डर बना रहता है । पानी की निकासी नही रहने से जमा पानी सड़ने लगता है । प्रभारी चिकित्सधिकारी डॉ पंकज ने कहा कि अस्पताल परिसर नीचे होने के कारण बाजार का बरसात का पानी अस्पताल परिसर में जमा हो जा रहा है इसके बारे में लिखित सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी है ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page