प्राथमिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ!...जिपं सदस्य खेदन यादव ने बढ़ाया हौसला
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य खेदन यादव ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में सफल होना है तो जीवन से सबसे पहले तनाव खत्म करिए। कहा कि परीक्षा चाहे कक्षा 5 की हो या 10 की, उसे बोझ की तरह लेने की बजाय खेल की तरह लेना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार, हरि यादव, रामवृक्ष यादव, कृष्ण कुमार यादव भीम, विक्रम राम, रामप्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।
Коментарі