top of page
Search
  • alpayuexpress

प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार पर!...न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार पर!...न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा किरण ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक विद्यालय स्तर की बालक वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय रामपुर ककरही के नागेंद्र तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय बडिहारी से अंश द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर से अमन यादव प्रथम स्थान पर रहे । वहीं 50 मीटर की बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार से अंकिता तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर से सृष्टि यादव द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर से रागिनी कुशवाहा प्रथम स्थान पर रही। बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय सराय कासिम से राकी तृतीय लक्ष्मीपुर से तौफीक द्वितीय और दौलतपुर से आशू कुमार प्रथम स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मड़ियार से गुलशन तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार से सपना कुशवाहा द्वितीय एवं प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर से सृष्टि यादव रही। 200 मीटर बालक वर्ग में दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बड़िहारी से अंश तृतीय पहाड़पुर से अमन द्वितीय लक्ष्मीपुर से वसीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में दो सौ मीटर दौड़ मे प्राथमिक स्तर पर दौलतपुर से रागिनी कुशवाहा तृतीय मुड़ियार से सपना कुशवाहा द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर हलधर से सृष्टि यादव प्रथम स्थान पर रही। लंबी कूद में लच्छीपुर से बालक वर्ग में तौफीक द्वितीय एवं दौलतपुर से अंश प्रथम स्थान पर रहे ।लंबी कूद में बालिका वर्ग में रामपुर ककराही से नेहा द्वितीय एवं दौलतपुर से शीतल प्रथम स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर बालक दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार से उजियार तीसरे स्थान पर सराय कासिम से आयुष

दूसरे और मुड़ियार से मछंदर प्रथम स्थान पर रहे । वहीं बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय डहन से हर्षिता द्वितीय एवं मुड़ियार से पूनम प्रथम स्थान पर रही। 200 मीटर बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय डहन से राज तृतीय सराय कासिम से प्रशांत यादव द्वितीय और मुड़ियार से शुभम प्रथम स्थान पर रहे।वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिका वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में डहन से शशि तृतीय स्थान पर डहन से सुमन द्वितीय स्थान पर और मुड़ियार से सोनाक्षी प्रथम स्थान पर रही। 400 मीटर बालक दौड़ में सराय कासिम से आयुष दूसरे और और उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार से उजियार प्रथम स्थान पर रहे । वही बालक वर्ग में लंबी कूद में उच्च प्राथमिक विद्यालय डहन से सुशील द्वितीय स्थान पर और उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार से शुभम प्रथम स्थान पर रहे । वहीं लंबी कूद में बालिका वर्ग में डहन से हर्षिता द्वितीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार से पूनम प्रथम स्थान पर रही। वहीं कबड्डी में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग मे प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय की कबड्डी प्रतियोगिता में में बालक एवं बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान पर मुड़ियार ने कब्जा जमाया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, विमल सिंह ,विवेक सिंह, मुकेश, राजकुमार , श्रवण,राजेश, मधुमंगल ,प्रतिमा ,रेनू प्रेम कुमारी, संतोष, पवन, संजय ,पीयूष श्रीवास्तव ,सुनील शशि , आदि उपस्थित रहे।

7 views0 comments

Kommentare


bottom of page