प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में गिरा बिजली का तार!...ट्रांसफार्मर में लगी आग,बाल बाल बचे बच्चे।
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से जहां महाहर धाम की घटना बीते मात्र केवल तीन दिन ही हुआ की फिर एक मामला प्रकाश में आया है जहां प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई के दौरान ही बिजली का तार टूट कर गिर गया इसके बाद विद्यालय प्रांगण में आग लग गई मौके पर अध्यापकों और बच्चों में भगदड़ मच गई आप को बता दें कि सादात ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा कबीरपुर में प्राथमिक विद्यालय की यह घटना है ट्रांसफार्मर का तार टूटकर विद्यालय प्रांगण में गिरा।बता दें कि अध्यापक ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार एप्लीकेशन दे करके अवगत कराया गया था । लेकिन बिजली विभाग की कानू तक ज तक नहीं रेगा । जिस कारण आज बिजली का तार विद्यालय प्रांगण में टूटकर गिर ही गया। ट्रांसफार्मर पर तार से धू धू करके जला तभी उसे समय बच्चे पानी पीने के लिए जा रहे थे तो बच्चों ने देखा कि बिजली के तार गिरा हुआ है तो बच्चों ने इसकी जानकारी तुरंत प्रधानाध्यापक को दी। जानकारी होने के बाद प्रधानाध्यापक ने बच्चों को जाने से मन कर दिया और ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी ।
Comments