top of page
Search
alpayuexpress

प्राथमिक विद्यालय दिदोहर में!...चर्चित,दबंग प्रधानाध्यापिका ने नौनिहाल बच्चों के मौत का कर दिया है इंतजाम!..

प्राथमिक विद्यालय दिदोहर में!...चर्चित,दबंग प्रधानाध्यापिका ने नौनिहाल बच्चों के मौत का कर दिया है इंतजाम!..


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ



अगस्त गुरुवार 22-8-2024

गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के चर्चित प्राथमिक विद्यालय दिदोहर में ( प्रधानाध्यापिका) जेबा शव्वीर की दबंगई के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं । जानकारी के अनुसार आज दिन बुधवार को सुबह में प्रधानाध्यापिका द्वारा पढ़ने वाले बच्चों के कमरे में पेट्रोमेक्स जलाकर दुध गरम करने का मामला प्रकाश में आया है । जबकि प्रधानाध्यापिका द्वारा नौनिहाल बच्चों की मरने की दावत दे रही है ।

सूत्रों के हवाले से जानकारी हुआ है कि इस विद्यालय के समस्त महिला व पुरूष स्टाप लगातार ऐसे मामलों से परेशान होकर वहां के प्रधानाध्यापिका जेबा शब्बीर की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव सहित खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दूबे को करने के बाद भी जांचकर नहीं कोई कार्रवाई हुई और नहीं वह अपनी आदत में सुधार की । जबकि कुछ दिन पहले रसोईयों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए , बच्चों को खाना बनाने से मना भी कर दिया था । ऐसे में चर्चित प्रधानाध्यापिका जेबा शब्बीर के ऊपर ना विभाग का डर है। और नही बच्चों के भविष्य की चिंता है । जबकि विद्यालय में बच्चों को शौच करने के लिए बना शौचालय में ताला बंदकर बच्चों सहित बच्चियों को बाहर खुला में शौच करने पर मजबूर करती है ।

जब पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से लिया तो उन्होंने बताया कि हम जांच कराकर प्रधानाध्यापिका के ऊपर विभागीय कार्रवाई करेंगे । अब देखना है कि प्रधानाध्यापिका जेबा शब्बीर के ऊपर कोई कार्रवाई होती है या नहीं ।

28 views0 comments

Commenti


bottom of page