प्राथमिक विद्यालय जगरदेवपुर में सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज
मयंक कश्यप पत्रकार
राजातालाब:- वाराणसी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज शुक्रवार को हुआ। प्राथमिक विद्यालय जगरदेवपुर ग्राम के मैदान पर ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में खेल की शुरुआत हुई। दो दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन देहात के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जगरदेवपुर ग्राम प्रधान घूरे लाल व नोडल संकुल अधिकारी राम दुलार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। और निर्णायक मंडल एवं संभ्रांत ग्रामीण वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामदुलार, शशांक पांडे, प्रभाकर द्विवेदी, चंदन सिंह, विश्वास पांडे, सत्य प्रकाश पाल, गिरिजेश राय, अविनाश पांडे, रूबी सेन, आरती पांडे, पूजा सिंह, अनिल उपाध्याय, लालू मौर्य के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।
Yorumlar