मधुपुर/ सोनभद्र /उत्तर प्रदेश
प्राथमिक चिकित्सालय सीएससी मधुपुर का मामला!..टीचर की मार से दसवीं क्लास की छात्रा हुई बेहोश
आकाश मौर्या ब्यूरो चीफ
सोनभद्र:- सीएससी मधुपुर में डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली घंटों तड़पती छात्रा को नहीं मिल सका कोई इलाज जिले के सीएमओ को सूचना के बाद जिला अस्पताल सोनभद्र के लिए छात्रा हुई रिफर छात्रा का नाम खुशी केसरी बताया जा रहा है जो मधुपुर की ही निवासी है मधुर की ओम शिव शिवा इंटरमीडिएट कॉलेज का मामला । मधुपुर सीएससी से जुड़ा मामला यह पहला नहीं है विगत कुछ दिनों पूर्वकुछ इसी तरह का लापरवाही से जुड़ा मामला खबरों की सुर्खियां बटोर रहा था।
बार-बार मामला प्रकाश में आने पर भी ऐसे डॉक्टरों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे आम जनमानस में रोष व्याप्त है बार-बार इस तरह के मामले सामने आने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है।
コメント