top of page
Search
alpayuexpress

प्राणघातक हमला करने वाले 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज!...लाठी डंडे एवं तलवार से मार कर एक युवक को किया

गहमर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश

प्राणघातक हमला करने वाले 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज!...लाठी डंडे एवं तलवार से मार कर एक युवक को किया जख्मी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गहमर कोतवाली क्षेत्र के गहमर गांव के खेलुराय पट्टी में शनिवार की दोपहर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडे एवं तलवार से मार कर एक युवक को जख्मी कर दिया। पीड़ित युवक ने गाँव के ही सात लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताते चलें कि गहमर गांव के मैगरराय पट्टी निवासी विवेक सिंह पुत्र जन्मेजय सिंह ने थाने में तहरीर दिया कि वह शनिवार की दोपहर अपने घर से अपने एक मित्र के तिलकोत्सव कार्यक्रम में कार्य करने हेतु गांव के एक विद्यालय में जा रहा था। उसी दौरान खेलूराय पट्टी के कुछ लोगों ने उसे गाली देते हुए मार पीट किया । युवक का आरोप है कि उसके ऊपर तमंचे से पहले फायर किया गया जब गोली नहीं लगी तो लाठी-डंडे एवं तलवार से उसके ऊपर प्राणघातक हमला किया गया। जिससे उसके शरीर में एक दर्जन से ज्यादा गंभीर चोटें लगी हैं। इसके अलावा हमलावरों ने पीड़ित के पास के बारह हजार रुपए भी छीन लिये। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में परिजनों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी भदौरा भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में सीएससी पर तैनात चिकित्सक डॉ रवि रंजन ने बताया कि युवक के सर , ओठ,हाथ और पैर के अलावा अन्य कई जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए उसे रेफर किया गया है तो वही कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित के द्वारा गांव के ही 7 व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने पीटने की नामजद तहरीर दी गई है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


11 views0 comments

Comentarios


bottom of page