top of page
Search
alpayuexpress

प्राचीन शंकर मंदिर मे!...भाजपा नेत्री रूद्रा पाण्डेय ने अपने टीम के साथ की मंदिरों की साफ-सफाई

प्राचीन शंकर मंदिर मे!...भाजपा नेत्री रूद्रा पाण्डेय ने अपने टीम के साथ की मंदिरों की साफ-सफाई


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भगवान श्री राम चन्द्र की अयोध्या में भव्य प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले की मंदिरों में भी साफ सफाई और पूजा पाठ की व्यवस्था लगातार हो रही है।

देवकली विकास खंड के देवसिहां ग्राम सभा में प्रदेश कार्यसमिति महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूद्रा पाण्डेय ने अपने टीम के प्राचीन शंकर मंदिर मे पोछा तथा परिसर की साफ-सफाई किया। रूद्रा पाण्डेय ने बताया कि 22 जनवरी भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा जब पुरूषोत्तम भगवान श्री राम अपने घर में विराजमान होंगे। आज पुरा देश राममय होकर आस्था और उपासना मे तल्लीन है। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन, संस्कृति में निहित निष्ठा सदैव नैतिकता व इमानदारी की शिक्षा प्रदान करता है। तथा मानवता को सुदृढ़ करने का नेतृत्व कर्ता है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page