top of page
Search
alpayuexpress

प्राचीन रामलीला कमेटी ने दी जानकारी!..7 बजे होगा राम,रावण युद्ध लीला व ठीक 8 बजे होगा रावण के विशाल

प्राचीन रामलीला कमेटी ने दी जानकारी!..7 बजे होगा राम,रावण युद्ध लीला व ठीक 8 बजे होगा रावण के विशाल पुतले का दहन।


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में परंपरागत रामलीला मंचन के कार्यक्रम के क्रम में 24 अक्टूबर ( मंगलवार) को राम रावण युद्ध के उपरांत रावण वध मंचन के बाद सांयकाल 8 बजे ऐतिहासिक रावण दहन का कार्यक्रम जिलाधिकारी गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवम गाजीपुर की गणमान्य जनता के समक्ष किया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से दुर्गा प्रतिमाओं का भसान से पूर्व लंका मैदान में आगमन और प्रभु श्रीराम द्वारा आरती की परंपरागत पूजन कार्यक्रम सांयकाल 7 बजे तक ही होगा।

उसके बाद लीला प्रारंभ हो जाएगी, ऐसी स्थिति में किसी भी दुर्गा प्रतिमाओं को लंका मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी, अतः सार्वजनिक दुर्गा पांडाल कमेटियों से अनुरोध है कि दशहरा मेला की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। सांयकाल 7 बजे तक ही गेट नंबर 4 से ही दुर्गा प्रतिमाओं का प्रवेश होगा और पारंपरिक रूप से पूजन व आरती के बाद परिक्रमा कर उसी गेट से वापसी हो जाएगी। सांयकाल 7 बजे के बाद राम रावण युद्ध लीला शुरू होगी और ठीक 8 बजे रावण के विशाल पुतले का दहन किया जाएगा। यह जानकारी अति प्राचीन रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने दी।

15 views0 comments

Comments


bottom of page