प्राचीन महारानी माता धाम पर!...पूजन हवन के साथ बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य हुआ शुरू
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर देवकली विकास खंड अंतर्गत मुतुर्जीपुर स्थित महारानी माता धाम पर पूजन हवन के साथ बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
लोगों का मानना है कि महारानी माता धाम कई सौ वर्षों प्राचीन धाम है। लोगों की जो भी मनोकामना हो वह पूरी हो जाती है। ग्राम प्रधान अवधेश चौहान ने बताया कि महारानी माता धाम कई सौ वर्षों से पूरे क्षेत्र के लोग पूजा करने आते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर पर चार दिवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उनका कहना है कि जो लोग भी श्रध्दा से माता के दरबार में आता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जोखन यादव, ग्राम प्रधान अवधेश चौहान, ग्राम प्रधान श्याम सुंदर यादव, जनार्दन यादव,शैलेष कुमार, चंद्रिका सिंह यादव, रामाश्रय चौहान, रमेश राम, सुभाष राजभर, राजनाथ यादव, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।
Comments