top of page
Search

प्राचीनतम भगवान परशुराम मंदिर में!...ब्राह्मण जनसेवा मंच के द्वारा किया गया फरसा स्थापना।

  • alpayuexpress
  • May 22, 2023
  • 1 min read

प्राचीनतम भगवान परशुराम मंदिर में!...ब्राह्मण जनसेवा मंच के द्वारा किया गया फरसा स्थापना।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर जमानिया। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर महर्षि जमदग्नि की तपोस्थली जमानिया हरपुर में पौराणिक काल के निर्मित प्राचीनतम प्राचीनतम भगवान परशुराम मंदिर में ब्राह्मण जन सेवा मंच गाजीपुर की तरफ से( परसु ) फरसा का विधिवत पूजन, अर्चन हवन करने के बाद मंदिर परिसर में लगाया गया ।

ब्राह्मण जन सेवा मंच द्वारा लगाए जाने वाले इस फरसे की लंबाई 12 फिट तथा इसका वजन 22 किलो है। फरसा स्थापना कार्यक्रम के बाद वहां उपस्थित मंच के सदस्यों एवं, पदाधिकारियों ने विप्र बंधुओं की बैठक भी आयोजित की। जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

वक्ताओं ने एक स्वर में यह मांग रखी थी भगवान परशुराम के देशभर में स्थित मंदिरों में सर्वाधिक प्राचीन मंदिर हरपुर जमानिया आज भी ग्रामीणों के सहारे चल रहा है‌। जिसका कायाकल्प या पुनरुद्धार किया जाना अति आवश्यक एवम जरूरी है । वक्ताओं ने जनपद के सभी ब्राह्मण जनों से अपील की थी अधिक से अधिक भागीदारी करते हुए इस मंदिर के पुनरुदधार में सहयोगी बने। वक्ताओं ने मंदिर परिश्रम में परिसर में फरसा लगाने से पूर्व भगवान परशुराम का पूजन किया तथा हवन का भी कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम शंकर द्विवेदी, राममनोज तिवारी , प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ,भगवति तिवारी, विजय शंकर चतुर्वेदी, विवेकानन्द पाण्डेय, राजू उपढ्यय, विजय प्रकाश दुबे, चन्दन तिवारी, वीरेंद्र नाथ तिवारी, मनोज बाबा, शिवम उपध्याय, रजनीश तिवारी आशुतोष त्रिपाठी, विनय तिवारी सन्तोष पाण्डेय, रामाश्रय तिवारी, सुधाकर पाण्डेय अतुल तिवारी सीता राम उपध्याय, अमित पाण्डेय, लक्ष्मी कांत चौबे, राकेश उपध्याय आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

 
 
 

Comentários


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page