top of page
Search
  • alpayuexpress

प्रसिद्ध श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर धाम!...देव दीपावली पर 5001 दीपो से जगमगाया

मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


प्रसिद्ध श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर धाम!...देव दीपावली पर 5001 दीपो से जगमगाया


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार


मनिहारी:- कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि जो देव दीपावली पर काशी प्रयाग ॠषिकेश हरिद्वार में गंगा घाटों की भब्यता मनोरम दृश्य जो मन को मोहित कर हर वर्ष अपनें तरफ आनें को आकर्षित करता हैं उसी तरह वेसो नदी तट पर श्री श्री टंडा बीर बाबा धाम पर पॉच वर्ष पहलें शुरू करनें वाले आयोजक टीम पवन वर्मा उर्फ निखिल बीरेन्द्र सिंह सहयोग में गॉव की लक्ष्मी रूपी बहन वेटिया व मातृत्व शक्ति महिलाओं का भी सहयोग रहता है अपनें अपनें हाथों से 51, 21 दीप जला कर बाबा के धाम मन्नत मॉगती हैं जिनकी मुरीद बाबा पूरा करतें है बाबा के धाम पर 5001 दीप से पूरा मंदिर के उपर से नीचे घाट की सीढियां व प्रांगण दीपक टिमाती रोशनी के नजारों के देखने हेतू बाबा के स्थल सडक नदी बृज पर भारी भीड़ इस नजारों को अपनें नयनों की कैमरा में कैद करतें हूए भूरि भूरि प्रसंशा करतें रहें ।इस अद्भुत कार्य के लिए आयोजक टीम को श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर निर्माण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कोटि कोटि बधाई व हृदय से साधुवाद प्रेषित करतें हैं।श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर निर्माण समिति यूसुफपुर (खडबा) गाजीपुर

0 views0 comments

Comments


bottom of page