"प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत" के कारण!...जिले में अवैध ट्रक का संचालन धड़ल्ले से जारी:- जिला अध्यक्ष सुजीत यादव,पिछड़ा दलित विकास महासंघ
- alpayuexpress
- Jun 8
- 2 min read
"प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत" के कारण!...जिले में अवैध ट्रक का संचालन धड़ल्ले से जारी:- जिला अध्यक्ष सुजीत यादव,पिछड़ा दलित विकास महासंघ

अजय यादव पत्रकार
जून रविवार 8-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर एक बार फिर अवैध ट्रकों की बेकाबू रफ्तार और लापरवाही ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली। बीते एक महीने के अंदर यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है, जिसमें अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। यह घटना जिले के करण्डा ब्लॉक अंतर्गत मठिया मोड़, ग्राम सभा चाडीपुर में हुई,जहां अवैध रूप से चल रहे ट्रकों ने फिर से कहर बरपाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये ट्रक बिहार से बिना किसी वैध अनुमति के जमानिया पुल के रास्ते बनारस और गाजीपुर की ओर बेधड़क आ-जा रहे हैं। इस अनियमित और खतरनाक आवाजाही ने स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरा खड़ा कर दिया है। घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमानिया कोतवाली और करंडा थाना के लापरवाही और अनदेखी के चलते अवैध ट्रैकों का आवागमन हो रहा है,जिस पर समय रहते अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में ट्रक दुर्घटनाओं में कई और मौतें हो सकती है। स्थानीय लोगों का दबी जुबान में यह भी कहना है कि अवैध लेनदेन के चलते ट्रैकों का आवागमन लगातार चल रहा हैगौरतलब है कि लगभग पंद्रह से बीस दिन पहले ही ऐसी ही एक दर्दनाक दुर्घटना लीलापुर के पास घटी थी, जिसमें एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई थी। तब भी अवैध ट्रक संचालन को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। पिछड़ा दलित विकास महासंघ के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत के कारण जिले में अवैध ट्रक संचालन धड़ल्ले से जारी है। यदि जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आम जनता स्वयं सड़कों पर उतर कर इन अवैध गाड़ियों को रोकने के लिए बाध्य होगी।"जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए इन अवैध वाहनों के संचालन पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन भारी वाहनों की आवाजाही ने गांव की सड़कों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सड़क पर चलना भी जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।अब यह देखना अहम होगा कि जिला प्रशासन इन घटनाओं से सबक लेकर कोई ठोस कदम उठाता है या फिर आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं और लोगों की जान लेती रहेंगी। जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने की मांग की है। गाजीपुर जिले की यह स्थिति अब किसी एक गांव या इलाके की नहीं रह गई है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। ज़रूरत है प्रशासनिक इच्छाशक्ति की, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Comments