प्रशासन की मिलीभगत से !...भांग की दुकान के आड़ में बिकता है खुलेआम गांजा
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। एक तरफ गाजीपुर पुलिस लागातार मादक पदार्थों के तस्करों पर शिकंजा कस रही है और लागातार तस्करों को पकड़ कर खुलासा कर रही है।
वहीं दूसरे तरफ जिले में भांग की दुकान के आड़ में अवैध गांजा का विक्री धड़ल्ले से हो रहा है।
मरदह थाना के कुछ ही दूर खुलेआम भांग की दुकान पर अवैध गांजा का विक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है।
सवाल तो यह उठता है कि आखिर थाना के कुछ ही दूर पर किसके सह पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है।
दुकान के सेल्समैन ने बताया कि इस दुकान के पार्टनर भोला चौहान,धीरज सिंह,पिंटू पाण्डेय है।
वहीं इस अवैध गांजे के विक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विशेष सूत्रों की मानें तो जखनियां,हंसराजपुर, शादियाबाद, बुजुर्गा, पहेतिया, सिखड़ी, दुल्लहपुर,सिरगिथा, नन्दगंज में खुलेआम अवैध गांजा का विक्री हो रहा है।
इस दुकान का वायरल वीडियो ट्विटर पर ट्वीट भी हुआ था जिसमें गाजीपुर पुलिस ने कार्रवाई का निर्देश भी दिया था।
इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर सुजीत मौर्य ने बताया कि जांच कर के उचित कार्रवाई की जाएगी।
आखिरकार देखना अब यह होगा कि क्या अवैध गांजे की दुकान पर कार्रवाई की जाती है या इसी तरह अवैध गांजे की दुकान धड़ल्ले से संचालित होता रहेगा।
Comments