top of page
Search
alpayuexpress

प्रमिला यादव के लिए मांगे वोट!...सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ का हुआ रोड शो

प्रमिला यादव के लिए मांगे वोट!...सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ का हुआ रोड शो


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आदर्श नगर पंचायत सादात बीजेपी की उम्मीदवार प्रमिला यादव के समर्थन में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एम एल सी गाजीपुर विशाल सिंह चंचल के द्वारा सादात में रोड शो करके सादात की जनता से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार को जिताने की अपील की तथा साथ ही साथ अपनी मतदाताओं के लिए शक्ति का प्रदर्शन किया। पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव के कार्यालय से रोड शो का कार्यक्रम प्रारंभ होकर सादात की सभी वार्डों से गुजरते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे ।उसके बाद सैदपुर के लिए रवाना हुए ।दिनेश लाल निरहुआ के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब से जीत के दावे शुरू

मतदाताओं की संख्या को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है चुनाव भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में स्पष्ट बहुमत दिखाई दे रहा है तथा रोड शो के संचालन का कार्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सादात डॉक्टर संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील करने हेतु जनपद के तमाम भाजपा के पदाधिकारी रोड शो में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से संदीप सिंह सोनू , डॉक्टर संतोष कुमार यादव ,रुद्र प्रताप सिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गाजीपुर व दिनेश सिंह बबलू मीडिया प्रभारी गाजीपुर व शैलेंद्र सिंह किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गाजीपुर सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page