प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय की मेहनत रंग लाई!...शादियाबाद प्रभारी निरीक्षक आवास का एसपी ने फीता काट कर किया उद्घाटन
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना शादियाबाद परिसर में बने नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक आवास का उद्घाटन एसपी ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को फीता काटकर किया। इसके दौरान उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक आवास बहुत ही जर्जर हो चुका था ।जो रहने योग्य नहीं था ,लेकिन वर्तमान प्रभारी निरीक्षक द्वारा लोगों के सहयोग से सराहनीय कार्य किया गया है ,बहुत अच्छा है। प्रभारी निरीक्षकों को थाने में ही रहना अनिवार्य है। बाकी जो उपनिरीक्षक हैं ,उनके लिए भी आवास हो इसके लिए सरकार को लिखा गया है।
ग्राम प्रधान कस्बा दयालपुर ने बताया कि थाना शादियाबाद के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य है जो आवास था ।इसमें रहने की स्थिति नहीं थी। बारिश की दिनों में पानी भी टपकता था। थाना प्रभारी द्वारा कुछ स्थानीय ग्राम प्रधानों से आपस में बातचीत करके इसे नया रूप देने के लिए चर्चा किया गया जो आज सफल रहा एक नया प्रभारी निरीक्षक आवास बनकर तैयार हो गया इसे बनाने में एक विशेष योगदान थाना प्रभारी सत्येंद्र राय का रहा । अगर बात करें थाना प्रभारी सत्येंद्र राय की तो जिन थानों पर रहे हैं ,अपनी एक अलग छाप छोड़ कर आए हैं।
कुछ न कुछ जरूर नवनिर्माण कार्य कराया हैं ।और अपने इसी कार्यों से जानें भी जाते हैं। इनका एक ही एक कहना होता है कि इंसान सोच ले तो सब कुछ संभव है। क्योंकि एक अच्छी सोच से ही अच्छे कार्य को रूप दिया जाता है ।इसके दौरान ग्राम प्रधान और कई थानों थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Commenti