top of page
Search
  • alpayuexpress

प्रबंधक के पिता की चौदहवीं पुण्यतिथि पर!...जरूरतमंदों को 400 कंबल वितरित कर दी गई स्वर्गीय फौजदार या

प्रबंधक के पिता की चौदहवीं पुण्यतिथि पर!...जरूरतमंदों को 400 कंबल वितरित कर दी गई स्वर्गीय फौजदार यादव को श्रद्धांजलि


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के झोटारी स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के प्रबंधक लालजी यादव के पिता फौजदार यादव के चौदहवीं पुण्यतिथि पर 400 जरूरतमंद बुजुर्ग महिला पुरुषों को कंबल और मिष्ठान वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ खटिया बाबा मठ के मठाधीश बालक दास ने पूजन अर्चन करने के बाद फौजदार यादव के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी।उसके बाद आधे दर्जन ग्राम सभ से आए जरूरत मन्द को कम्बल वितरित किया गया।लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक लालजी यादव ने कहा कि ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है ऐसे मौसम में बचने के लिए कंबल का होना बहुत जरूरी है ।बहुत से ऐसे जरूरतमंद है जिनके पास कंबल नहीं है उनको कंबल मिलेगा तो ठंड से काफी रात मिलेगी ।उन्होंने कहा कि और लोगों को भी जो भी जरूरतमंद है उनको भी कंबल वितरित करना चाहिए । उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं इण्टर कॉलेज के प्रबंधक राजेश मद्धेशिया ने कहा बुजुर्गों को सेवा परमार्थ के बराबर है सबको करना चाहिए बहुत से लोग हैं जो बुजुर्गों को सेवा भाव करने में लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों को नहीं करना चाहिए ।लालजी जी यादव की तरफ से कंबल वितरण किया गया है कही पुनीत कार्य है हर लोगों को करना चाहिए ।इस मौके पर प्रबंध निदेशक अनिल यादव ,प्रधान हरकेश यादव ,भाजपा नेता अशोक यादव ,उज्जवल कुमार राजा ,राम अवध यादव ,दीपक यादव ,महेंद्र यादव ,मनोज ,दिनेश, रंगीला सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page