प्रधान प्रतिनिधि पर हुवे हमले को लेकर मरदह प्रधान संघ ने नाराजगी जताई!...कुछ दिन पहले दबंगों द्वारा घर में घुसकर किया गया था मारपीट किया गया था
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र के फत्तेपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार जायसवाल की बीते कुछ दिन पहले दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया गया था । जिसकी जानकारी अपने मरदह ब्लाक के प्रधान संगठन को सूचना देते हुए , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार जयसवाल ने बताया था । इस घटना की जानकारी प्रधान संघ ने आज दिन बुधवार को लामबंद होते हुए , फत्तेपुर के ग्राम प्रधान शिवकुमार जायसवाल के घर पहुंचकर घोर निंदा किया और प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव ने कहा कि यह घटना होने से पूरे मरदह ब्लाक के ग्राम प्रधान संगठन पर हमला किया गया है , जिसको यह संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा । अगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को न्याय नहीं मिलेगा तो हम सभी लोग उच्च अधिकारियों से अवगत कराते हुए , धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे । तथा उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले हमलावरों को सबक सिखाने के लिए हम सभी लोगों को एकजुट रहना होगा । इस घटना की जानकारी करने के लिए प्रधान संगठन ने तत्काल प्रभाव से बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह को मौके पर बुलाते हुए , कहा कि हम सभी लोगों को न्याय की जरूरत है । आप इस मामले को गंभीरता से लेते हुए , दबंगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें । जिस पर बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने प्रधान संगठन को न्याय का भरोसा दिलाते हुए , कहा कि हमसे जो बन पड़ेगा , हम आप सभी लोगों का सहयोग करने के लिए कटिबद्ध है । जिससे कि किसी भी सीधे साधारण व्यक्ति को कोई इस तरीके का दबंगई करता है , उसके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे । इस मौके पर वकील राम (प्रधान प्रतिनिधि) , रामदरस यादव (प्रधान) , रामप्रवेश यादव (प्रधान) , ईंटू सिंह (प्रधान प्रतिनिधि) , अनिल राजभर (प्रधान) , कल्पनाथ यादव (प्रधान प्रतिनिधि) , साधु खरवार (प्रधान प्रतिनिधि) , रामविजय यादव (प्रधान) , (पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष) भयंकर यादव , हरिवंश यादव (प्रधान) , मुकेश कनौजिया , वीरेंद्र यादव (प्रधान प्रतिनिधि) , अरुण यादव (प्रधान) , हरिलाल चौहान (प्रधान) , सुदर्शन यादव (प्रधान) , सतीश कनौजिया (प्रधान) , कमलेश यादव (प्रधान) एवं समस्त ग्राम प्रधान लोग मौजूद रहे ।
Opmerkingen