प्रधान के झूठे आश्वासन का शिकार हुए निवासी!...आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी
रामजन्म सोनकर पत्रकार
नंदगंज। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बरहपुर-नंदगंज लिंक रोड (पारस गली) के पत्रकार पथ पर कई वर्षों से नाली निर्माण नहीं होने से उक्त रास्ते से जाने वाले निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व प्रधान के आश्वासन पर पांच वर्ष निकल गए। प्रधान अब तक कोरा आश्वासन देते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक न तो नाली बनी और न ही खड़ंजा लगा। बारिश में यहाँ के लोगों को दुश्वरियां झेलनी पड़ रही है। ज्ञात हो कि इस गली में पत्रकारों, शिक्षकों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी आवास है। मुहल्ला निवासी फौजदार सोनकर, उमा यादव, प्रमोद कश्यप, विजयलक्ष्मी आदि ने बताया कि बीते ढाई वर्षों से बरहपुर के ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सब्लू द्वारा नाली खड़ंजा बनवाने का आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ। बल्कि यहां के निवासी उदयनाथ मिश्रा ने स्वयं के खर्च पर इस रास्ते पर बीते वर्ष कई ट्रॉली मिट्टी गिरवाई थी। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह कुश का कहना है कि जल्द ही खड़ंजा नाली का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
Comments